वृद्धाश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन:बुजुर्गों को ठंड के दौरान रखने वाली सावधानियां बताकर वितरित की दवाई

Uncategorized

आयुष विभाग ने शनिवार को जिला मुख्यालय के वृद्धाश्रम में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें 34 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गईं। आयुष विभाग की डॉ प्रियंका वर्मा ने बताया कि ठंड के दिनों में बुजुर्गों को सांस, गुटनों व कमरदर्द की शिकायत बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी बुजुर्गों को ठंड के दौरान रखने वाली सावधानियां बताकर उन्हें मालिश करने के लिए तेल भी दिया गया है। जांच और परामर्श शिविर में मरीजों का उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग और उदर रोगों का परीक्षण किया गया। इसके अलावा, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। योग पर बल दिया शिविर के दौरान बुजुर्गों को आयुष विभाग की योजनाओं और योग के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराना है।