एलएनसीटी में “आईडीई बूटकैंप” का शुभारम्भ:200 से ज्यादा शिक्षक शामिल, लक्ष्य – नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना

Uncategorized

मध्यप्रदेश के स्कूलों में नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘आईडीई बूटकैंप’ का उद्घाटन शुक्रवार को राजीव तोमर(एडिशनल डॉयरेक्टर, स्कूल एजुकेशन) द्वारा किया गया। इस बूटकैंप में देशभर से लगभग 200 शिक्षक भाग ले रहे हैं, जो नवाचार के क्षेत्र में अपने कौशल को सुधारने और उसे विद्यार्थियों में फैलाने के लिए प्रशिक्षित होंगे। तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूल देशभर में विचारों और नवाचार के मामले में अग्रणी हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को नवाचार के लिए दी जा रही सुविधाओं और राज्य के स्कूल स्टूडेंट्स काउंसिल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. एलनगोवन करिअप्पन( असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, इनोवेशन सेल, मंत्रालय, शिक्षा, नई दिल्ली) ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समाज की समस्याओं के समाधान के लिए शोध और नवाचार करें। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नवाचार, डिजाइन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने बताया कि संस्थान को एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईडीई बूटकैंप का नोडल सेंटर बनाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को सफल बनाने में इस बूटकैंप को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अमितबोध उपाध्याय ने किया, जबकि आभार प्रकट करने का कार्य डॉ. वी. के. साहू, प्राचार्य एलएनसीटी समूह ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. अनूप चतुर्वेदी, डॉ. मेघा कांबले, डॉ. सोनी चंगलानी और डॉ. आनंद सिंह ने किया।