भिंड शहर में दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल के 80वें जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर भिंड जिला अस्पताल में शनिवार को एक विशेष ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त संग्रह करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौजूद होंगे। साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल ले रहे है। कलेक्टर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और इस मुहिम की सराहना की। रक्तदाताओं में दिखा उत्साह शिविर के शुभारंभ के बाद से ही भिंड के नागरिकों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में बड़ी संख्या में रक्तदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक भास्कर समूह की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है। जन सेवा का संदेश भिंड ब्यूरो की ओर से नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस शिविर में भाग लेकर जरूरतमंद मरीजों की मदद करें। शिविर में दैनिक भास्कर के स्टाफ के सदस्य रक्तदाताओं की मदद के लिए सक्रिय रूप से उपस्थित हैं।