श्योपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे अपने खेत पर रखवाली करने के लिए पहुंचे एक बुजुर्ग किसान पर आवारा मवेशियों ने हमला कर दिया। इससे उनकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट आ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने बुजुर्ग को विजयपुर अस्पताल भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को ग्वालियर के लिए रेफर किया है। मामला विजयपुर ब्लॉक के किशनपुर गांव के पास खेतों का है। बताया गया है कि किशनपुरा गांव निवासी 80 वर्षीय किसान श्यामलाल कुशवाह रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह भी अपने खेत पर रखवाली करने के लिए पहुंचा था। तभी खेत में मौजूद आवारा मवेशियों ने उन पर हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर बोले- गले पर मारा सींग
इस बारे में विजयपुर सामुदायिक अस्पताल के बीएमओ राघवेंद्र कर्ण का कहना है कि आवारा मवेशी ने बुजुर्ग के गले में सींग मार दिया। इससे उनका गला कट गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर किया है।