रास्ते में मिला मोबाइल बुजुर्ग ने लौटाया:पुलिस की मदद से मालिक तक पहुंचाया फोन, पुरस्कार लेने से किया मना

Uncategorized

खिलचीपुर के सूरज पोल मोहल्ले के रहने वाले 68 साल पुरुषोत्तम विजयवर्गीय ने ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश की है। रास्ते में मिला महंगा मोबाइल उन्होंने पुलिस की मदद से असली मालिक तक पहुंचाया है। ब्यावराकला गांव के निवासी दिनेश दांगी गुरुवार को बहन की शादी का कार्ड बांटने खिलचीपुर आए थे। कार से उतरते समय उनका मोबाइल गिर गया। दिनेश वहां से निकल गए। बाद में उन्हें फोन की याद आई, लेकिन तब तक मोबाइल गुम हो चुका था। बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने से वह परेशान हो गए। छापीहेड़ा नाके से अपने घर लौट रहे पुरुषोत्तम विजयवर्गीय को यह फोन पड़ा मिला बिना देर किए उन्होंने मोबाइल उठाया और सीधे खिलचीपुर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को मोबाइल सौंपते हुए कहा कि यह किसी का कीमती मोबाइल है और इसे उसके असली मालिक तक पहुंचाना जरूरी है। संयोग से, उसी समय मोबाइल पर दिनेश दांगी का कॉल आया। पुलिस ने तुरंत दिनेश को थाने बुलाया और उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना दी। दिनेश रात 8 बजे थाने पहुंचे, जहां पुरुषोत्तम विजयवर्गीय ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया। बुजुर्ग ने इनाम ठुकराया खोया हुआ मोबाइल मिलने पर दिनेश ने राहत की सांस ली। उन्होंने खुशी-खुशी विजयवर्गीय को इनाम के रूप में पैसे देना चाहा, लेकिन उन्होंने विनम्रता से इनकार कर दिया और कहा, “यह तो मेरा फर्ज था।” दिनेश दांगी ने भावुक होकर कहा, “पुरुषोत्तम जी जैसे लोग आज के समय में दुर्लभ हैं। उनकी ईमानदारी और सादगी ने मुझे बहुत प्रभावित किया।”