सागर के रुद्राक्ष धाम में आज आयोजित होगी भजन संध्या:भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा देंगी हर-हर शंभू गीत की प्रस्तुति, कार्यक्रम की तैयारी पूरी

Uncategorized

सागर के रुद्राक्ष धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में हर-हर शंभू जैसे प्रसिद्ध शिवभक्ति के भजनों से विख्यात हुईं आर्टिस्ट अभिलिप्सा पांडा प्रस्तुति देंगी। साथ ही खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति राजस्थान से आए भजन गायक विजय राजपूत और सुनील शर्मा देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 12 प्रभारियों के समन्वय में करीब 100 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 29 नवंबर शुक्रवार की शाम 4 बजे की आरती के साथ पूर्व मंत्री व रहली विधायक गोपाल भार्गव भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। 4 बजे से शाम 6 बजे तक पहले चरण में श्री खाटू श्याम के भजनों से विख्यात हुए राजस्थान से आए विजय राजपूत और सुनील शर्मा के भजनों की प्रस्तुति होगी। दूसरे चरण में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक हर-हर शंभू जैसे प्रसिद्ध शिवभक्ति के भजनों से विख्यात हुईं आर्टिस्ट अभिलिप्सा पांडा भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। इस पूरे समय दर्शकों को रंग-बिरंगी सजावट के साथ रुद्राक्ष धाम के सुंदर वातावरण में भगवान श्रीराधाकृष्ण के दर्शन होंगे। साथ ही सात्विक प्रसादी भंडारा संचालित होगा। कार्यक्रम में आतिशबाजी भी होगी। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के ठीक सामने ही 15 एकड़ के स्टेडियम में कवर्ड वाहन पार्किंग बनाई गई है।