विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया के भतीजे और जनपद सदस्य विनीत पटैरिया के विरुद्ध देवरी थाने में तोड़फोड़ करने, धमकी दिए जाने पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकरोनिया सागर निवासी रोहित जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चीमाढाना फोरलेन किनारे मेरा और मेरे जीजा अजय कुमार जैन का पार्टनरी में वर्कशॉप खुला है, जिसकी वह देखरेख करते हैं। फरवरी 24 में जीजा अजय जैन और विनीत पटैरिया के समर्थकों द्वारा सेमराखेड़ी से पटेल वार्ड होते हुए सहजपुर रोड तक का टेंडर भरा था, जो अजय जैन को मिला था। इसी बात पर बिजोरा के रहने वाले विनीत पटैरिया मेरे जीजा से बुराई माने हैं। जिस कारण 27 नवंबर को शाम 5 बजे विनीत गाड़ी से शोरूम पर आए और बोले अजय जैन कहां है तो मैंने उनसे कहा मुझे पता नहीं। इसी बात पर वे गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो शोरूम में लगे दो कैमरे डंडा मारकर तोड़ दिए। जाते समय कार क्रमांक एमपी 49 जेडबी 0977 चलाकर शोरूम के गेट तोड़ने की कोशिश की। कह रहे थे यदि रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर दूंगा। देवरी थाने में पुलिस ने रोहित जैन की रिपोर्ट पर विनीत पटैरिया के विरुद्ध धारा 296, 351 (3) और 324(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।