पुलिसकर्मी बनकर पहुंचा कपड़ा दुकान:11 हजार के कपड़े लिए; बोला- SDM मैडम के पति को दिखाने है, हो गया रफूचक्कर

Uncategorized

शहर की एक कपड़ा दुकान से ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। एसडीएम के पति को कपड़े पसंद कराने का बोलकर कपड़े के शोरूम से कर्मचारी के साथ कपड़े लेकर गया एक ठग रास्ते में ही रफूचक्कर हो गया। ठग ने खुद को पुलिस वाला बताकर इस ठगी को अंजाम दिया। अपने आप में अनोखी इस ठगी के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना की शिकायत पुलिस को की गई है। वह 11 हजार रुपए के कपड़े लेकर गायब हो गया। सेल्समैन ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है। ये है पूरा मामला पूरा मामला सौलत गली में ओम द मंत्रा फोर फैशन नामक रेडिमेड कपड़ों का शोरूम है। इस शोरूम पर राहुल शिवहरे सेल्समैन है। बुधवार शाम करीब 7 बजे शोरूम पर एक व्यक्ति कपड़े खरीदने आया। उसने खुद को पुलिसवाला बताया और दुकान से साढ़े ग्यारह हजार रुपए के जींस, टाउजर, शर्ट, टीशर्ट पसंद किए। उसने सेल्समैन राहुल से कहा कि आप मेरे साथ यह कपडे़ लेकर एसडीएम मैडम के घर चलो, यह कपडे़ उनके पति को लेना है। बाइक पर नहीं था नंबर ठग की बातों पर भरोसा करके राहुल उसके साथ उसकी काले रंग की बाइक पर बैठकर चल दिया। बाइक पर नंबर नहीं थे। राहुल ने बताया कि रास्तें में उससे नाम भी पूछा, तो उसने मुझे अपना नाम दीपक बताया था। वह राहुल को कैन्ट लेकर आया कैन्ट में पुरानी पुलिस लाइन के पास खड़ा कर दिया। उसने कहा कि आप यही खड़े रहें, मैडम गुस्सा होंगी। वह किसी को घर के अंदर आने नहीं देती हैं। तो राहुल ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा। उस व्यक्ति ने राहुल को मोबाइल नंबर दिया। राहुल ने कॉल कर देखा तो घंटी बजी। नंबर देकर वह व्यक्ति कपड़े लेकर चला गया। फोन लगाया तो दूसरे व्यक्ति को लगा राहुल वहीं पर खड़ा रहा। जब आधे घंटे बाद वह लौटकर नहीं आया, तो राहुल ने उसको फोन लगाया, जो कि किसी दूसरे व्यक्ति को लग रहा है। तब राहुल को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। फिर उसने अपने सेठ जी को फोन लगाया और सेठ जी को लेकर कैन्ट थाने पहुंचे। चूंकि, मामला कोतवाली इलाके का था, इसलिए कैंट पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया। राहुल ने कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कपड़े लेने की यह घटना दुकान में लगे CCTV में भी कैद हुई है, जिसमें एक व्यक्ति कपड़े लेते हुए दिखाई दे रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।