हरदा में मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू को सौंपा। ज्ञापन के साथ संघ के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की। संघ के संरक्षक गोविंद सुचिक ने कहा कि उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं, जिन पर सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए और जल्दी पूरा करना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल भल्लावी ने बताया कि संघ कई वर्षों से अपनी जायज मांगों के लिए आवाज उठा रहा है, लेकिन सरकार केवल आश्वासन देती है। संघ की प्रमुख मांगें-