जबलपुर में बच्चे कर रहे शू-लोशन-बोनफिक्स का नशा:पुलिस बोली-नशा बेचने वालों पर होगी कार्यवाही, लत छुड्वाने NGO की लेंगे मदद

Uncategorized

जबलपुर में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। इसकी गिरफ्त में न केवल युवा, बल्कि बच्चे भी आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन के आसपास और शहर के कुछ अन्य इलाकों में सड़कों पर घूमने वाले 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शू-लोशन और बोनफिक्स का नशा करते आसानी ने नजर आ रहे हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध भी कर रहे हैं। नशे की लत का शिकार इन बालकों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि वह नशे का गुलाम बनाकर अपनी जिंदगी की सांसे कम कर रहे हैं। खास बात यह है कि नशे की ये चीजें इनको आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इतना ही नहीं नशे के शौकीन बच्चे अपने अन्य साथियों को भी इसकी लत लगा देते हैं और यही वजह है कि ऐसे बच्चों की संख्या भी बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एस के दहिया का कहना है की कम उम्र में नशे की आदत बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। वो टीबी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ सकती है और इस लत को पूरा करने के लिए ये बच्चे आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सामाजिक संगठन और प्रशासन मिलकर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। नशीली वस्तुएं उपलब्ध कराने वालों पर होगी कार्यवाही इस मामले में पुलिस अधिकारी सूर्यकान्त शर्मा का कहना है की बच्चों को नशे की चीजें उपलब्ध कराने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वहीं एडिशनल एसपी ने ये भी कहा की ऐसे बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ संचालकों से भी बात कर इन मासूमों को नशे की जद से बाहर निकालने के प्रयास किए जाएंगे।