शिवपुरी शहर के बाहर स्थित एनएचएआई का वायपास पिछले एक साल से खराब हालत में है। एक पट्टी बंद होने और दूसरी पट्टी में गहरे गड्ढे हो जाने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें दो लोगों की जान भी जा चुकी है। जानकारी के अनुसार हाल ही में 25 नवंबर (सोमवार) को एक रूई से भरा ट्रक पलट गया, जिससे पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने जैसे-तैसे रुई खाली कर ट्रक को किनारे करवाया और जाम खोला। 26 नवंबर (मंगलवार) को ट्रक को क्रेन से सीधा किया गया, लेकिन गड्ढों की वजह से ट्रक फिर पलट गया, जिससे फिर से जाम लग गया। इससे पहले गुरुवार को भी इसी पुल पर दो ट्रकों के गिरने से ट्रक मालिक और ड्राइवर की मौत हो गई थी। पिछले एक साल से चल रहा है वन-वे ट्रैफिक
एनएचएआई और जिला प्रशासन को बार-बार हाइवे सुधारने के लिए सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले एक साल से यहां वन-वे ट्रैफिक चल रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। गहरे गड्ढों और बंद पट्टी के कारण ट्रक पलटने की घटनाएं हो रही हैं, जो कि हाइवे पर यातायात के लिए खतरे का कारण बन रही हैं। एनएचएआई की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग और वाहन चालक परेशान हैं, और प्रशासन से इस पर शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं।