पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश डावर के निर्देशानुसार बुधवार सुबह बड़वानी पुलिस परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। एसपी डावर ने कहा कि अनुशासन और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए परेड अनिवार्य है। इससे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। परेड का निरीक्षण और पुरस्कृत अधिकारी एसपी ने परेड का निरीक्षण किया और जिन पुलिस अधिकारियों के टर्नआउट को बेहतर पाया, उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि परेड से जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को मजबूती मिलती है और शस्त्र कवायद के कौशल में सुधार होता है। एसपी ने बताया कि परेड के माध्यम से पुलिसकर्मियों की नियमित फिटनेस बेहतर होती है, और यह पुलिस अधिकारियों और जवानों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने का भी माध्यम बनती है। परेड के प्रशिक्षक और गतिविधियां परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार पाटीदार, रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल, सूबेदार, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।