छतरपुर में मंगलवार और बुधवार की देर रात जिला प्रशासन ने नकली खाद पर छापा मार कार्रवाई की है। जिसमें एक ट्रक से 460 बोरी डीएपी खाद (23 मैट्रिक टन) जब्त किया गया है। वहीं आरोपी एक पिकअप से 240 बोरी लेकर फरार हो गए। देर रात देसी लाल और एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, थाना पुलिस ने 6 आरोपियों पर नाम दर्ज और अन्य 6 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 10:00 बजे एक ट्रक UP 81 TC 2304 में अवैध नकली DAP खाद 700 बोरी मुजफ्फरनगर से छतरपुर ओरछा थाना अंतर्गत ग्राम कालापानी में अवैध बिक्री के लिए लाया गया था। जहां से एक पिकअप गाड़ी से आरोपियों के द्वारा 240 बोरी खाद लेकर रफूचक्कर हो गए। नकली खाद की कीमत बाजार में 32 लाख रुपए
जिला प्रशासन को जानकारी लगने पर एसडीएम अखिल राठौर और तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक से डीएपी खाद जब्त की। नकली खाद की कीमत 32 लाख 27 हजार 712 रुपए बताई जा रही है। वहीं ट्रक ड्राइवर नागेंद्र और कालिंजर प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात जब्त किए गए खाद और आरोपियों को ओरछा थाने में लाया गया। ओरछा थाना पुलिस ने ये आरोपी पकड़े 1. नागेंद्र कुमार पिता राकेश जाट, अलीपुरा, उत्तरप्रदेश 2. प्रेमपाल पिता डोरी लाल जाट,नवीन मंडी छर्रा अलीपुरा, उत्तरप्रदेश 3. वीरेंद्र गुप्ता पिता शिव नारायण गुप्ता, नवीन मंडी छर्रा अलीपुरा, उत्तरप्रदेश 4. सचिन गुप्ता, ओरछा थाना छतरपुर 5. पांडे बंधु, ओरछा थाना छतरपुर 6. फैक्ट्री संचालक, हरिदास रोड मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वहीं 6 अज्ञात व्यक्तियों पर, उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा,7,8,19(c) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3,7, और भारतीय न्याय सहायता बीएस 2023 की धारा 318,3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ओरछा थाने में लाया गया ट्रक
एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि देर रात एक सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरनगर से कालापानी में एक ट्रक में अवैध खाद बिक्री के लिए लाया गया है। ट्रक को जब्त किया गया और ओरछा थाने में लाया गया ट्रक में 460 बोरी जब्त की गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह नकली खाद है दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 12 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें 6 आरोपी पर नाम दर्ज एवं 6 आरोपियों पर अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई है।