जहां धमाका हुआ, वहां देसी पटाखों के खोखे मिले:मकान मालिक बोला-जूते, चप्पल का गोदाम बनाने किराये पर दिया था; जिसने लिया, वो फरार

Uncategorized

मुरैना की राठौर कॉलोनी में ब्लास्ट से चार मकान मलबे के ढेर में बदल गए। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे के ढेर से देसी पटाखों के खोखे मिले हैं। इसका VIDEO भी सामने आया है। उधर, जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, उसके मालिक मुंशी राठौर के पोते रोहित राठौर का कहना है कि बिल्डिंग को इस्लामपुरा निवासी सद्दाम ने जूते-चप्पल का गोडाउन बनाने के लिए किराए पर लिया था। वह गोदाम में क्या रख रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे हुए हादसे में वैजयंती, उसकी बेटी विमला सहित पड़ोस में रहने वाली देवरानी-जेठानी पूजा और विद्या राठौर की भी मौत हो गई। पूजा और विद्या के शव रात में ही मिल गए थे। वहीं. मां-बेटी के शव 11 घंटे बाद निकाले जा सके। परिजन का कहना है कि मलबे से अभी भी बारूद की गंध आ रही है। सरियों पर भी बारूद लगा दिख रहा है। VIDEO में स्थानीय लोगों ने दिखाए देसी पटाखे
हादसे के कुछ देर बाद ही शूट किया गया एक VIDEO भी सामने आया है। इसमें स्थानीय लोग ब्लास्ट को लेकर चर्चा करते हुए देसी पटाखों के खोखे दिखा रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इन्हीं पटाखों के बारूद से इतना बड़ा धमाका हुआ है। ब्लास्ट में जान गंवाने वाली पूजा के ससुर वासुदेव सिंह राठौर का कहना है कि बारूद के जलने की महक आ रही थी। सरियाें के ऊपर बारूद जलने के निशान भी हैं। जरूर इस गोदाम में बारूद रखा होगा, वरना इतना बड़ा धमाका नहीं हो सकता था। मृतकों के परिजन को दो-दो लाख की सहायता ​​​​​​सिंघार बोले- सरकार की लापरवाही
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले में सरकार और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने X पर लिखा- ये हद दर्जे की लापरवाही है, जिसका कारण प्रशासन की कमजोरी है। दो एलपीजी सिलेंडर सही सलामत मिले
मलबे से दो एलपीजी सिलेंडर सही सलामत निकाले गए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। इस मामले में चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच की जा रही है। फॉरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जूते-चप्पल का गोदाम बनाने किराये पर लिया था मकान
मुंशी राठौर के पोते रोहित राठौर का कहना है कि मकान के जिस हिस्से में ब्लास्ट हुआ है, उसे सद्दाम ने किराए पर ले रखा था। ब्लास्ट के बाद सद्दाम घर पर ताला डालकर परिवार के साथ कहीं चला गया है। उसके मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने गोडाउन में क्या रखा था? रोहित ने बताया कि इस मामले में जल्द पुलिस से मिलेंगे। करीब 24 घंटे बंद रही बिजली, लोग होते रहे परेशान
राठौर कॉलोनी में ब्लास्ट के बाद पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीमों ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मलबा हटाया गया। रात में ही बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था, जो मंगलवार की रात 10 बजे तक शुरू नहीं हो सकी थी। रहवासियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाने के बाद भी बिजली शुरू नहीं की गई, जिससे काफी परेशानी हुई। इस्लामपुरा में पुलिस की दबिश, दो महीने पहले ब्लास्ट हुआ था
मुरैना के इस्लामपुरा में भी करीब दो महीने ब्लास्ट हुआ था। इसमें चार मकान पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो गए थे। अभी तक फॉरेसिंक रिपोर्ट नहीं आने के कारण यह पता नहीं चल सका है कि यह ब्लास्ट कैसे हुआ था। हालांकि, यहां पर भी लोगों ने बारूद में विस्फोट होना बताया था। इसके साथ ही पटाखों के अवशेष भी मिले थे। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 11 घंटे बाद निकाले जा सके मां-बेटी के शव:मुरैना में मकान में ब्लास्ट से 4 महिलाओं की मौत मध्यप्रदेश के मुरैना में मकान में ब्लास्ट से मलबे में दबी दो महिलाओं के शव करीब 11 घंटे बाद मंगलवार को निकाले जा सके। दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता है। अधिकारियों की पुष्टि के बाद अब हादसे में मृतकों की संख्या 4 हो गई है। दो महिलाओं के शव रात में ही मिल गए थे। पूरी खबर पढ़ें बेटे को खाना खिलाने रुकी, हो गया ब्लास्ट: मुरैना में लोग बोले-मलबे से आ रही बारूद की गंध मुरैना ब्लास्ट में दो परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। इसमें मां-बेटी और देवरानी-जेठानी शामिल हैं। जिस मां-बेटी की हादसे में मौत हुई है, उन्हें पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जाना था। इसके लिए बेटी अपने ससुराल आगरा से यहां आई थी। पूरी खबर पढ़ें दो मंजिला मकान में विस्फोट, मलबे में दबी मां-बेटी:घर में पटाखे बनाने के लिए रखा था बारूद मुरैना में एक मकान में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान भरभराकर गिर गया। आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। मलबे में मां और बेटी दब गई। जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां दीपावली के लिए पटाखे बनाने का काम होता था। पूरी खबर पढ़ें