ग्वालियर में सोमवार दोपहर PHE के ठेकेदार विनय आनंद के हाथ से बाइक सवार बदमाश पांच लाख रुपए से भरा बैग छीन कर ले गए थे। दिनदहाड़े हुई इस लूट के आरोपियों की लास्ट लोकेशन धौलपुर के आगे सैयां टोल पर मिली है। बदमाश आखिरी बार टोल के CCTV में कैद हुए हैं। हालांकि यहां बाइक पर एक ही बदमाश दिखा है। माना जा रहा है कि उसका साथी नकदी से भरा बैग लेकर ग्वालियर में ही कहीं उतर गया है। उसके ट्रेन के जरिए शहर से बाहर निकलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि दूसरा साथी धौलपुर होते हुए आगरा-दिल्ली की ओर गया है। ग्वालियर में हुई वारदात का तरीका 28 अक्टूबर को देवास में हुई लूट जैसा ही है। वहां भी सोमवार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों वारदात की तरीका बिहार के कटिहार गैंग जैसा है। इस गैंग का डेरा दिल्ली, हरियाणा और आगरा में रहता है। यही कारण है कि पुलिस की टीमें आगरा-दिल्ली में दबिश दे रही हैं। 90 मिनट बाद सैयां टोल पर CCTV में कैद हुआ बाइक सवार
2.20 बजे सिटी सेंटर स्थित एसबीआई की रीजनल ब्रांच के सामने PHE ठेकेदार विनय आनंद से पांच लाख रुपए लूटने वाले बदमाश घटना स्थल पर ही CCTV में कैद हुए थे। वारदात के बाद मुरैना टोल पर भी वह CCTV कैमरे में दिख रहे हैं। वारदात के ठीक 90 मिनट बाद पल्सर बाइक पर सवार एक बदमाश 3.49 बजे सैयां टोल (धौलपुर राजस्थान) पर दिखा। मुरैना और सैयां टोल पर एक ही बदमाश हरियाणा के हिसार पासिंग पल्सर बाइक पर दिखा है।
चलती बाइक पर बदले थे कपड़े
पुलिस ने जब शहर में कई जगह के CCTV खंगाले तो बदमाश वारदात के समय पीले रंग की टीशर्ट में दिखे थे, लेकिन पांच ही मिनट बाद जब वह दूसरे स्पॉट पर CCTV में कैच हुए तो उनकी टी-शर्ट बदल चुकी थीं। जिस पर पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने चलती बाइक पर कपड़े बदले हैं।
बैंक के अंदर से भी रैकी हुई
लूट के बाद जांच कर रही पुलिस को यह भी पता लगा है कि वारदात में सिर्फ बाहर दिखने वाले ही बदमाश नहीं थे बल्कि रैकी से लेकर सूचना देने वाले दो से तीन लोग और शामिल थे। बैंक के अंदर भी दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने चिह्नित किया है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि यह दोनों व्यक्ति कौन हैं। देवास में हुई लूट से मिलता-जुलता तरीका
मध्यप्रदेश के देवास में 29 दिन पहले पोस्ट ऑफिस में कार्यरत श्याम सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आया था। रुपए निकालने के बाद उन्होंने दो बैग में अलग-अलग ₹12 लाख और 3 लाख रख लिए थे। 12 लाख रुपए वाला बैग श्याम ने कंधे पर रखा था। तभी बाइक सवार दो लोग आए और हाथ में रखा बैग लेकर फरार हो गए। श्याम ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन तब तक वे भाग गए। इस वारदात में भी लूट सोमवार के दिन हुई। वारदात एसबीआई के सामने हुई। पल्सर बाइक पर सवार दो हमलावरों ने बैग छीना। दोनों वारदात में लुटेरों का हुलिया भी मिल रहा है।
पुलिस ने आगरा-दिल्ली में डेरा डाला
लुटेरों की तलाश में ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीम ग्वालियर, मुरैना के अलावा आगरा-दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। कटिहार गैंग की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।