सारंगपुर में नेशनल हाइवे क्रमांक 52 पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वे मंगलवार शाम 7 बजे भोपाल से शाजापुर जा रहे थे। इस दौरान जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी पर आघात कर रही हैं। एक तरफ किसानों को पर्याप्त समर्थन मूल्य नहीं दिया जाता, दूसरी ओर समय पर खाद भी नहीं मिल रही। खेती की लागत इतनी बढ़ा दी गई है कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा। किसान कई-कई दिनों तक खाद लेने के लिए कतारों में खड़े हैं। भाजपा की सरकार में किसान पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लेने की अपेक्षा सात समुंदर पार सत्ता का लुत्फ उठा रहे हैं। डीएपी खाद का संकट पटवारी ने कहा कि रबी सीजन में सरकार द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराने की सहमति दी गई थी, लेकिन 20 नवंबर 2024 तक मात्र 4.57 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराई गई। अब तक प्रदेश में मात्र 2.91 लाख मीट्रिक टन डीएपी का विक्रय किया गया। डीएपी और कॉम्प्लेक्स खाद सिर्फ बोवनी के समय ही उपयोग किया जाता है। अभी अक्टूबर-नवम्बर माह बोवनी का समय होता है। मगर, सरकार द्वारा डीएपी उपलब्ध कराने के आश्वासन का आधा खाद भी नहीं दिया है। जहां प्रदेश में यूरिया की जरूरत 20 लाख मीट्रिक टन की है। वहां उपलब्धता 12.70 लाख मीट्रिक टन मात्र की है। 20 नवंबर 2024 तक इसमें से भी केवल 7.69 लाख मीट्रिक टन वितरित किया गया। अडानी-अंबानी की रोजी रोटी चल रही, किसान भटक रहा पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने की बात करते हैं। मोदी से आग्रह है कि पहले मणिपुर जाएं। वहां महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकें। हमारे नेता राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। भाजपा ने उन्हें वहां जाने से रोकने की कोशिश की। भाजपा सरकार में अडानी-अंबानी की रोजी रोटी चल रही है और किसान भटक रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयपुर में जीत को लेकर पटवारी को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश पुरी, महेश खाती, इमरान मंसूरी, जावेद मंसूरी, अरुण पटेल, समीर मंसूरी, रामबाबू सेन, आशीष विश्वकर्मा, मनीष प्रजापत सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।