सारणी पुलिस ने कोयला खदान (डब्ल्यूसीएल) में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने कोयला खदान में इलेक्ट्रिक वायर्स चुराए थे। अक्टूबर में की गई वारदात के बाद पुलिस इन्हें तलाश रही थी, जो सोमवार को हाथ लगे। टीआई देवकरण डहरिया ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात करीब 3:30 बजे डब्ल्यूसीएल सारणी खदान से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिक केबल (तार) चोरी की थी। मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी में ओझाढाना बगडोना निवासी जामगिरी और उसके दो साथी शामिल हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी जामगिरी पिता ज्ञानूगिरी (18) ने अपने दो साथियों बंटी पिता अशोक पवार (35) पाथाखेड़ाऔर विकास पिता सुखराम धुर्वे (28) के साथ मिलकर 50 मीटर इलेक्ट्रिक केबल चोरी करने की बात स्वीकार की है। तीनों आरोपियों के कब्जे से 15 मीटर केबल, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए लगातार सीसीटीवी खंगाल रही थी। इन्हें फुटेज की तलाश में घटना वाले दिन आरोपी सीसीटीवी में नजर आए थे। उन पर पहले भी चोरियों के अपराध दर्ज हैं। वारदात के कुछ दिन पहले ही वे जेल से छूटकर आए थे।