सगाई से 50 लाख चुराकर भागे चोरों का एक्सीडेंट:एक की मौत, दमोह के अस्पताल में आरक्षक की सूझबूझ से पकड़ाए

Uncategorized

दमोह शहर के जबलपुर नाके पर स्थित राधिका पैलेस में सोमवार रात करीब 8:30 बजे सेठ परिवार के सगाई समारोह के दौरान 50 लाख के जेवर से भरा एक बैग चोरी हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चार युवक बैग ले जाते दिखे। आरोपी एक कार में फरार हो गए, लेकिन दमोह जिले के घाट पिपरिया के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। 50 लाख के जेवर लेकर फरार हुए आरोपियों में से एक की हुई मौत हादसे में एक आरोपी युग सिसोदिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित कर रही थी कि राजगढ़ जिले के कुछ बदमाश चोरी में शामिल हैं। अस्पताल चौकी पर तैनात आरक्षक राजेश ठाकुर ने देखा कि घायल को लाने वाले लोग राजगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने तत्काल कोतवाली टीआई आनंद राज को सूचना दी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। चोरी किया गया बैग बरामद कर लिया गया है। हालांकि, चार आरोपियों में से एक अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम देवेंद्र सेठ और उनके बेटे आकाश सेठ ने बताया कि बैग में 50 लाख रुपए के जेवर थे, जिनमें 70% पुश्तैनी थे। बाकी नए खरीदे गए जेवर के बिल पुलिस को दिए गए हैं। घटना के बाद देवेंद्र की बहू मोनिका सेठ ने आकर बैग की गुमशुदगी की जानकारी दी। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। आरोपियों ने हादसे के बाद मांगी मदद गौरझामर निवासी अभिषेक अहिरवार ने बताया कि वह कटनी से लौट रहा था, तभी घाट पिपरिया के पास तीन लड़कों ने उसकी गाड़ी रोकी। लड़कों ने रोते हुए कहा कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की गुजारिश की। अभिषेक ने पहले उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। फिर वे जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में आरक्षक राजेश ठाकुर को इन लड़कों पर शक हुआ। उन्होंने कोतवाली टीआई आनंद राज को सूचना दी। पूछताछ में लड़कों ने चोरी की बात कबूल की। उनके पास से जेवर से भरा बैग बरामद कर लिया गया। पुलिस की कार्रवाई और गिरोह का खुलासा एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि राजगढ़ जिले के कड़िया गांव का यह गिरोह शादियों में रेकी कर ऐसी वारदातों को अंजाम देता है। इनमें से एक टीम तेलंगाना में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देकर वापस आई थी। घाट पिपरिया के पास हुए सड़क हादसे में चार में से एक आरोपी युग सिसोदिया की मौत हो गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवेंद्र और सोनू शामिल हैं, जबकि रितिक नाम का एक आरोपी फरार है। चोरी हुआ पूरा जेवर सुरक्षित वापस मिलने से देवेंद्र सेठ और उनका परिवार बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि बैग में पासवर्ड लॉक सिस्टम था, जिसे चोर खोल नहीं पाए।