आदर्श विवाह सम्मेलन में 20 जोड़े बने एक-दूजे के जीवनसाथी:सुभाष नगर भोपाल में सीएम कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन

Uncategorized

भोपाल के सुभाष नगर स्थित स्टेडियम में सोमवार को आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में 20 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। यह सम्मेलन वार्ड 44 के पार्षद विमलेश ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित किया गया था। सम्मेलन में शामिल होने के लिए दूल्हों और दुल्हनों के परिवारों ने बड़ी धूमधाम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन की शुरुआत ढोल-नगाड़ों की धूमधाम के साथ बारात निकाली गई, जिसमें सभी दूल्हे परंपरागत जोड़े में सजे-धजे नजर आए। विधिवत मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के बाद, सभी जोड़ों की शादी की पवित्र रस्में पूरी हुईं। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, अशोक वाणी और पार्षद राजेश चौकसे मौजूद रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किए। मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाज के हर वर्ग के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है, जिससे गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी में आर्थिक मदद मिल रही है। दुल्हनें जहां सजी-धजी नजर आईं, वहीं दूल्हे भी खुशी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए उत्साहित थे। इस मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया।