सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम नयानगर में सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद लोधी का अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले में छिपा था। पुलिस ने बंगरिया बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी को सागर लाया गया। जहां पूछताछ में उसने वारदात करना स्वीकार किया है। उसके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की गई है। दरअसल, 17 अक्टूबर को ग्राम नयागर नर्सरी के पास मॉर्निंग वॉक पर जा रहे सहायक समिति प्रबंधक प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 61 साल निवासी ग्राम नयानगर का आरोपियों ने कार से अपहरण किया था। आरोपी उन्हें महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम नेगुवां के जंगल में ले गए। जहां मारपीट कर हत्या कर दी थी। वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच सरमन लोधी, ब्रजेश मेहरा, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने फिरौती के लालच और पुरानी रंजिश में सहायक समिति प्रबंधक का अपहरण करना बताया था। आरोपियों को पहचान लिया था, इसलिए की हत्या
मृतक ने आरोपियों को पहचान लिया था। इसलिए उन्होंने हत्या कर दी थी। मामले के चारों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं वारदात में शामिल पांचवां आरोपी अरविंद पिता मंगल सिंह चौहान फरार था। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी। ललितपुर के पाली में काट रहा था फरारी
इसी बीच पुलिस को आरोपी की लोकेशन उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के पाली में बंगरिया बस स्टैंड पर मिली। गौरझामर थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पाली के बंगरिया बस स्टैंड पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर आरोपी अरविंद पिता मंगल सिंह चौहान उम्र 50 साल निवासी बरोदिया रैन को सोमवार को सागर लाया गया। जहां पूछताछ में उसने लूट और हत्या की वारदात करना स्वीकार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से लूट की गई सोने की अंगूठी जब्त की है।