जबलपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष और मां-पिता पर FIR:जमीन विवाद में दलित से की थी मारपीट, सीने पर बैठकर बरसाए थे मुक्के

Uncategorized

जमीन विवाद में दलित अनिल कुमार दहिया के साथ मारपीट मामले में तिलवारा पुलिस ने भाजपा नेता अमित द्विवेदी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार सुबह 11 बजे जमीन विवाद में भाजपा नेता ने अनिल और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर तिलवारा थाना पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज की है। घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ। विडियो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त विडियो की जांच मौके पर जाकर की गई। अनिल झारिया के घर पर ताला लगा हुआ है। उसके भाई सुनील झारिया ने बताया कि 24 नवंबर को पिंटू उर्फ अनिल झारिया घर के पीछे साफ-सफाई कर रहा था। आस-पास के जंगली छोटे पेड़ काट रहा था, जिस पर पडोसी अमित द्विवेदी को आपत्ति थी। इसी बात को लेकर पिंटू और अमित द्विवेदी का वाद-विवाद हो गया, मोहल्ले के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था। 25 नवंबर की सुबह एक बार फिर उसी बात को लेकर अमित द्विवेदी और अनिल उर्फ पिंटू झारिया के बीच गाली गलौज होने लगी। अनिल ने विरोध किया तो अमित द्विवेदी और उसके पिता ने अनिल पर लात-घूसों से हमला कर दिया। अनिल को बचाने के लिए उनकी पत्नी वर्षा झारिया आई तो उसे भी अमित द्विवेदी की मां शिवबती द्विवेदी ने बाल पकड़कर मारपीट की और फिर पूरे परिवार को धमकाया कि रिपोर्ट करने थाने जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे। डर के कारण अनिल झारिया अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। सोमवार देर रात तिलवारा थाना पुलिस ने भाजपा नेता अमित उसके पिता संतोष द्विवेदी, मां शिवबती द्रिवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी। आरोप- विवादित जमीन पर प्लाट काटना चाहते हैं बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर हम 30 साल से रह रहे हैं, उस पर अमित द्विवेदी कब्जा करना चाहता है। वहां पर प्लॉट काटकर बेचना चाहता है। अनिल ने बताया कि भाजपा नेता के साथी कट्टा लेकर आए, मारपीट की और फिर हमसे पहले तिलवारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी।