जिले के मुंगावली के बाजार में सोमवार की देर रात एक किराना व्यापारी से लूट की वारदात हुई। व्यापारी अपनी बाइक से घर जा रहा था इसी दौरान पीछे से एक बाइक से आए दो बदमाश थैला छीनकर भाग गए। हालांकि घटना के बाद व्यापारी एवं पुलिस की सतर्कता से 16 किलोमीटर दूर मल्हारगढ़ से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक भाग गया है। स्टेशन रोड स्थित सिद्धिविनायक कॉलोनी के रहने वाले दीपक पिता कपूरचंद्र अग्रवाल की मारुति प्लाजा में किराना की बड़ी दुकान है। व्यापारी रात करीब रात 9:00 के आसपास अपनी दुकान बंद करके भाई संदीप अग्रवाल के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। उसके पास दुकान का पैसा एक बैग में था। जैसे ही पशु चिकित्सालय के पास पहुंचे तो एक बाइक से आए दो बदमाश थैला छीनकर भाग गए। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। दोनों भाइयों ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया
लूट के शिकार हुए व्यापारी ने हिम्मत नहीं हारी और दोनों भाई बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगे। उन्होंने चलते-चलते पुलिस को भी जानकारी दे दी। बदमाश मल्हारगढ़ की ओर भागे। रात के समय ही बाइक से दोनों भाई पीछे-पीछे चले। उधर, मुंगावली पुलिस की टीम भी पीछे लग गई। लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश रास्ते में ही कहीं छुप गये। बदमाश रास्ते में कहीं रुके
सब इंस्पेक्टर भुवनेश शर्मा ने बताया कि जानकारी लगने के बाद हम लोग मल्हारगढ़ रोड पर पहुंचे। उधर, मल्हारगढ़ चौकी प्रभारी अमर सिंह धाकड़ भी बदमाशों की तलाश में जुट गए। तब तक बदमाश रास्ते में कहीं रुक गए थे हम उनकी तलाश करते हुए जा रहे थे। सुबह के समय तक तलाशते रहे
कुछ घंटों तक तलाश करते रहे। सुबह के समय तक उन्हें तलाशते रहे। इसी दौरान मल्हारगढ़ से ही मंगलवार की सुबह के समय एक लुटेरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश का नाम राहुल मोगिया है जो मुंगावली थाना क्षेत्र के महुआखाड़ी गांव का रहने वाला है। जबकि उसका एक और साथी दीपक मोगिया अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।मुंगावली पुलिस की सतर्कता से कुछ ही घंटे में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को पकड़ लिया गया। साथ ही बदमाश से 84 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। वहीं फरियादी दीपक अग्रवाल थाने ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर जा रहा था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।