खंडवा में मंगलवार तड़के एक केक दुकान में आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। रहवासियों ने धुआं उठने पर पहले फायर ब्रिगेड बुलाई, फिर दुकानदार को जानकारी दी गऊई। शटर खुलने के बाद फायर ब्रिगेड से आग को बुझाया गया। घटना बुधवारा बाजार दूध गली स्थित शिव केक दुकान की है। सुबह 6 बजे रहवासी मार्केट में निकले तो केक दुकान के भीतर से धुआं उठता दिखा। जिसके बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई। दुकान के शटर के पास बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट पाया गया। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी। दुकानदार बालचंद दशोरे का कहना है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। शॉर्ट सर्किट से ही आग लगी है। मैं तो घर पर सो रहा था। रहवासियों की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। दुकान में रखे केक, सामग्री जला है। आग से डेकोरेशन भी खराब हो गया। कुल मिलाकर 20-25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।