नगर निगम ने अतिक्रमण के सोमवार को खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण अमले ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) का रुख किया। यहां से निगम ने आरकेएमपी के एंट्री और एक्जिट गेट पर गुमठियों के कब्जे को हटाया। कार्रवाई के बाद से सड़क 30 फीट चौड़ी हो गई। अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई महज 15 फीट ही बची थी। नगर निगम की टीम ने यहां से 8 गुमठी और ठेलों को हटाया। इस दौरान 5 ट्रक सामान जब्त किया गया। सोमवार शुरू हुई ये कार्रवाई सांची पार्लर से आरआरएल तिराहे तक चली। दुकानों से बाहर निकले शेड तक हटाए गए इस दौरान डीआरएम कार्यालय के सामने से एक बड़ी गुमठी को हटाया गया। साथ ही सड़क किनारे बनी दुकानों के बाहर तक निकले शेड को तोड़ा गया। टीम ने आरआरएल तिराहे पर सीएनजी पंप के पास रास्ते से बाधा बन रहे पान पार्लर और छत ठेले को हटाया। दैनिक भास्कर ने सोमवार को प्रकाशित समाचार पत्र में शहर में आम लोगों के गुजरने वाली सड़क पर अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई की। नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी प्रीतेश ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में 9 गुमठी, 2 पान पार्लर, 2 छत ठेले समेत 4 दुकानों के बाहर तक आ रहे शेड को तोड़ा गया। 1100 क्वार्टर में भी फुटपाथ से दुकानें हटाईं इधर, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ से भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां फुटपाथ पर सब्जी की दुकान समेत अन्य दुकानों ने कब्जा जमा रखा था। इससे आम लोगों का फुटपाथ से चलाना नहीं हो पाता था। उन्हें सड़क से निकलना पड़ता था। इस दौरान 5 बोरी प्याज यानी 250 किलो के करीब प्याज जब्त की गई। नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सृष्टि भदौरिया ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान 5 ट्रक सामान जब्त किया गया। यहां से 6 छत ठेले, 5 हाथ ठेले, 50 से ज्यादा सब्जी के क्रेट, तराजू, ठेलों का सामान आदि जब्त किया गया।