तस्कर का खुलासा:2 रास्तों से भोपाल पहुंच रहा ड्रग्स, वह राजगढ़ रूट से लाया

Uncategorized

भोपाल की बंद फैक्ट्री में पकड़े गए 1814 करोड़ के एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स मामले में फरार आरोपी शोएब लाला के गांव देवल्दी का कनेक्शन लगातार भोपाल से जुड़ रहा है। रविवार को 30 लाख की ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए तस्कर फराज खान को नारकोटिक्स इंदौर ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है। पूछताछ में तस्कर ने कई बड़े खुलासे किए हैं। तस्कर ने बताया- दो रास्तों के जरिए ड्रग्स भोपाल पहुंच रहा है। नया रास्ता राजगढ़ का है। वह इसी रास्ते से ड्रग्स लेकर भोपाल आया था। तस्कर ने एक युवक का नाम लिया है। इसी के माध्यम से ब्राउन शुगर की डिलीवरी होना थी। नारकोटिक्स इस संदिग्ध की तलाश में लग गई है। टीम इसकी भी तस्दीक कर रही है, जो नाम बताया गया है। वो सही है या टीम को उलझाने के मकसद से तस्कर ने नाम लिया है। पांच दिन की पुलिस रिमांड के दौरान कई बड़े राज खुलने की संभावना है। नारकोटिक्सएक की टीम देवल्दी रवाना तस्कर फराज खान का पूरा रिकॉर्ड खंगालने नारकोटिक्स की एक टीम देवल्दी रवाना हो गई है। यह तस्कर कभी शोएब लाला के संपर्क में रहा है या नहीं। टीम यह भी पता करेगी। उसे ड्रग्स कहां से मिल रहा था। उन सरगना का पता लगाया जा रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ में देवल्दी और अखेपुरा तस्करों का गढ़ कहा जाता है। ड्रग्स लाने का रूट ट्रेस करेगी टीम नारकोटिक्स विंग ड्रग्स लाने वाला रूट ट्रेस करेगी। तस्कर प्रतापगढ़ से राजगढ़ होकर किस रास्ते से भोपाल आते हैं। यह पता लगाया जा रहा है। रूट ट्रेस होने पर कई और तस्कर विंग की पकड़ में आ सकते हैं। तस्कर ने दूसरा रूट मंदसौर, रतलाम, इंदौर का बताया है। इस रास्ते से पहले भी तस्कर ड्रग्स लाते रहे हैं। तस्करी में पकड़े गए 21 वाहनों को आज आबकारी विभाग नीलाम करेगा शराब की तस्करी में पकड़े गए दो पहिया और चार पहिया 21 वाहनों की मंगलवार को नीलामी होगी। जब्त वाहनों की कीमत 8.34 लाख है। नीलामी 26 नवंबर को सहायक आबकारी आयुक्त, जूनागढ़ हाउस, करबला रोड़ में होगी। लोग नियम / शर्तों एवं नीलाम किए जाने वाले वाहनों की सूची एवं जानकारी के संबंध में कार्यालयीन समय पर आबकारी नियंत्रण कक्ष, पुराना आरटीओ, कोहेफिजा से जानकारी ले सकते हैं। टेंडर सुबह 11 बजे से 500 रुपए की फीस जमाकर लिए जा सकेंगे। यह दोपहर 12 बजे तक जमा करना होगा। दोपहर 2 बजे टेंडर खोले जाएंगे।