इछावर मार्ग पर स्थित फैक्ट्री में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया और चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा- हमें न्याय चाहिए। परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक को नौकरी मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलाया। मिली जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बड़ी संख्या में लोग सीहोर इच्छावर रोड पर इकट्ठा हुए और कंकरखेड़ा के नजदीक चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि यहां फैक्ट्री में काम करने वाले हरिश्चंद की फैक्ट्री की लापरवाही के कारण जान चली गई। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई को लेकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में लोग सीहोर-इछावर मार्ग पर शव रखकर बैठ गए। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में एक शख्स की अचानक से मौत हो गई और फैक्ट्री प्रबंधन मामले को दबाने में लगा हुआ है। चक्काजाम कर रहे लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को नौकरी और 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। वहीं, लापरवाह फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि मृतक का नाम हरिश्चंद्र है। चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।