रतलाम जिले के कमेड़ के तालाब में रविवार को लकड़ी की नाव पर बैठ कर मछली पकड़ने गए दो नाबालिग डूब गए थे। एक को बचा लिया गया। लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चला है। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम किशोर की तलाश में जुटी हुई है। दोपहर तक डूबे हुए किशोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सुबह 8 बजे से एसडीआरएफ की दो अलग-अलग टीन सदस्य तालाब में अपने संसाधनों से किशोर की तलाश कर रहे है। मौके पर ग्रामीण एसडीएम विवेक सोनकर, बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान व अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद है। बता दे कि घटना रतलाम से करीब 35 किमी दूर स्थित गांव कमेड़ में हुई थी। कमेड़ निवासी राजू निनामा (14) पिता शालीग्राम निनामा और इरफान (14) पिता आबिद रविवार सुबह गांव के कमेड़ तालाब में मछली पकड़ने गए थे। वह लकड़ी की नाव पर बैठ तालाब के बीच गए। वहां बैलेंस बिगड़ने पर दोनों पानी में डूब गए। इन दोनों किशोर से 50 मीटर दूर गांव का ही इमरान पिता सिकंदर (23) भी तालाब में ट्यूब के सहारे मछली पकड़ने गया था। अचानक से शोर मचने पर इमरान दोनों किशोर के पास पहुंचा। पहले हाथ में इरफान आया। उसे जैसे-तैसे बचाकर तालाब के किनारे लेकर आया। वापस उसी जगह पहुंचा जहां दोनों किशोर डूबे थे। इतने में दूसरा किशोर राजू वहां नजर नहीं आया। इमरान ने उसे तलाश किया। लेकिन नहीं मिला। तब गांव में सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर भी पहुंचे थे। रविवार को रात होने से रेस्क्यू बंद कर दिया था। सोमवार सुबह से फिर रेस्क्यू शुरू हुआ। दोपहर 1 बजे तक डूबे किशोर राजू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एसडीआरएफ द्वारा पानी के बीच सर्चिंग की जा रही है।