24 घंटे में एक स्पॉट पर 2 हादसे, मौत:तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, CCTV खंगाल रही पुलिस

Uncategorized

ग्वालियर-मुरैना रोड पर रायरू के पास बीते 24 घंटे में दो सड़क हादसे हुए हैं, दोनों ही हादसे पुरानी छावनी थाना स्थित रायरू एरिया में हुए हैं। यह इलाका वैसे भी पुलिस के ब्लैक स्पॉट में से हैं।
रविवार-सोमवार दरमियानी रात शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना के समय मृतक के पीछे ही उसका भाई आ रहा था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना देकर भाई को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद सुबह कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लग गया था। शहर के सेवा नगर निवासी इमरान पुत्र जमीन खान अपने परिवार के साथ पुरानी छावनी इलाके में एक शादी समारोह में गए थे। रविवार रात 1 बजे जब वह वापस लौट रहे थे तो उनका भाई अली अपनी बाइक से आगे जा रहा था जबकि इमरान और अन्य सदस्य पीछे थे। अली ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर रायरू इलाके में गुरुकुल स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कट मार दिया। वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिर के बल सड़क पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पीछे परिजन आ रहे थे। जब उन्होंने उसे सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि काफी देर पहले बाइक सवार की मौत हो चुकी है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही हैं।
स्कॉर्पियो की टक्कर से खाई में गिरा बाइक सवार
ग्वालियर के पुरानी छावनी के रायरू में शनिवार-रविवार दरमियानी रात एक अन्य सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। रायरू में इंडियन पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे जा रहे बाइक सवार विजय शर्मा निवासी ग्वालियर को टक्कर मार दी थी। जिस पर बाइक सवार हाईवे किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उसके साथी औरेया निवासी शिवेंद्र सिंह पाल ने हॉस्पिटल पहुंचाया था। जहां उपचार के दौरान उसने रविवार रात दम तोड़ दिया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस CCTV खंगाल रही
दोनों हादसों में घटना स्थल के आसपास पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही हैं। जिससे हादसों के बारे में कुछ पता चल सके। पुलिस ने करीब आधा दर्जन से CCTV खंगाले हैं लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला हैं।
पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही हैं।