भिंड में बीती शाम को एक महिला की बाजार में चप्पलों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था। यह संदिग्ध महिला ग्वालियर से भिंड में चोरी की नीयत से आई हुई थी। बाजार में पर्स से नगदी निकलते हुए लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ते हुए पुलिस को हवाले किया था। दरअसल मामला यह है कि रविवार की शाम 5:30 बजे नीम गांव की रहने वाली सपना कुशवाहा सदर बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी उसके पर्स से एक महिला ने 9000 नगदी निकाल लिये। पर्स के चैन खुलकर नगदी निकलते हुए आरोपी महिला को पब्लिक ने पकड़ लिया था। उक्त महिला की पब्लिक में चप्पलों से पिटाई की थी। यह मामला सामने आई बाजार में हंगामा खड़ा हो गया था और भीड़ एकत्रित हो गई थी। तत्काल उक्त महिला को पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस ने महिला से पूछताछ की जिसने स्वयं का नाम रेखा पत्नी करण राजपूत निवासी गिरवी बताया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया है कि वह ग्वालियर से भिंड के सदर बाजार में चोरी की वारदात के नीयत से आई हुई थी। महिला के पद से नगदी निकली थी परंतु पब्लिक ने पकड़ लिया। आरोपी महिला द्वारा उक्त पूरे मामले को कबूल किया और उसने यह भी बताया कि उसके परिवार में एक बेटी है वह अपने मायके में रहती है पति से अनबन होने के कारण वह ससुराल नहीं रहती है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में फरियादी महिला सपना की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है सोमवार की दोपहर महिला को न्यायालय में पेश किया गया है।