इंदौर में 28 नवंबर से हिंदू आध्यात्मिक मेला लगेगा:महिला समूह स्त्रोत पाठ, राष्ट्रीय भक्ति, मातृ पितृ वंदन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

Uncategorized

शहर में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला का आयोजन लाल बाग परिसर पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत नारी शौर्य सम्मान, आचार्य वंदन, महिला समूह स्त्रोत पाठ, राष्ट्रीय भक्ति गीत, शिक्षाविद सम्मेलन, हिंदू युवा सम्मेलन, मातृ पितृ वंदन, मातृत्व सम्मान व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से युवाओं को संस्कारित व सेवाभावी बनाने, उनके स्वाभिमान को पुन: जाग्रत करने, उनमें राष्ट्र भक्ति की ऊर्जा का संचार करनेे का प्रयास किया जाएगा। इस आध्यात्मिक एवं सेवा मेले के चार दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाले हिंदू युवा सम्मेलन में 30 नवंबर को शाम 4 बजे लालबाग परिसर में मुख्य वक्ता आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावना से ओत प्रोत इस आयोजन में हिंदुत्व योद्धा स्वरूप पिपलिया हाना अपनी महती भूमिका प्रदान कर रहा है। इस आयोजन के संदर्भ में विशेष बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें मुख्य भूमिका गोपाल गोयल (आर.एस.एस. संघ प्रचारक मध्य प्रदेश प्रमुख), मुरारी शाह, ओम प्रकाश अग्रवाल (पिपलियाहाना अग्रवाल संगठन अध्यक्ष), संजय बांकड़ा (पूर्व अग्रवाल केन्द्रीय समिति अध्यक्ष), नंदू कंदोई (समाजसेवी), मुकेश गोस्वामी (140 योग ग्रुप प्रमुख), संजय आहुजा (महारानी रोड व्यापारी महासंघ संगठन मंत्री), अरुण पटेल (न्यू सियागंज व्यापारी एसोसिएशन सचिव), कैलाश अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल,​​​​​​​ राममनोहर गोयल, हरिओम अग्रवाल, विजय पाल, भूषण साध, राजेश सोनी, रविंदर सिंह परमार, विपिन अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र पटेल, राकेश कुमावत ने कार्यक्रम में महती भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया।