खंंडवा जिला अस्पताल में ओपीडी टाइम में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को रिकॉर्ड 1800 मरीज पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन की सांसे फूल गई। यहां तक की कंप्यूटर सिस्टम हैंग हो गए। सुधार होने के बाद अचानक सर्वर डाउन हो गया। स्टाफ को हाथ से पर्ची काटकर मरीजों को देना पड़ीं। ओपीडी काउंटर के बाहर दोपहर एक बजे तक मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। हालात देखकर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर रणजीत बडौले मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी। डॉक्टर बडौले के मुताबिक, दो दिन छुट्टी के कारण सोमवार को भीड़ बढ़ी हैं। साथ ही लेडी बटलर की बिल्डिंग टूटने के बाद वहां का ओपीडी काउंटर बंद हो गया। गायनिक विभाग की ओपीडी भी अस्पताल के ओपीडी काउंटर से चल रही हैं। इधर, सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या मेडिसिन विभाग में हैं। विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि इस समय 500 से ज्यादा पेशेंट प्रतिदिन की ओपीडी में आ रहे हैं। मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी-खांसी के पेशेंट बढ़े हैं। लोगों को खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मेडिकल कॉलेज को जल्द ही पीजी का स्टाफ मिलने की उम्मीद है। मैन पावर बढ़ेगा तो मरीजों को भी सुविधा मिलेगी।