बड़वानी में पुलिस विभाग द्वारा रविवार और सोमवार को स्वच्छता अभियान “ऑपरेशन क्लीन” चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी थाना-चौकियों और कार्यालय परिसरों में श्रमदान कर व्यापक स्तर पर सफाई की गई। पुलिस कर्मियों ने कार्यालय भवन, परिसर और बलवा सामग्री की सफाई की, साथ ही अर्म्स और एम्युनेशन का मेंटेनेंस किया। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, कार्यक्षमता और सामूहिक सहयोग को बढ़ावा देना है। ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई गतिविधियां पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश डावर के निर्देशन में स्वच्छता अभियान जिले के सभी थानों, चौकियों, पुलिस लाइन और कार्यालयों में चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने थाना परिसरों में गार्डन की सफाई, कचरा और झाड़ियों को हटाने, पेड़ों की छंटाई और बेहतर व्यवस्थापन का कार्य किया। पुलिस जनसंपर्क अधिकारी असद खान ने बताया कि थानों और कार्यालय परिसरों की सफाई के साथ-साथ बलवा सामग्री, जैसे हेलमेट, बॉडीगार्ड, जाली और कैन की सफाई की गई। इसके अलावा, अश्रु गैस, गैस गन, और हैंड ग्रेनेड की देखरेख कर उनके सुचारु उपयोग की व्यवस्था की गई। थानों की सफाई और रखरखाव पर विशेष जोर अभियान के अंतर्गत थाना भवन, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, विवेचक कक्ष, और हवालात की सफाई की गई। थानों में बेतरतीब पड़ी जब्त गाड़ियों को व्यवस्थित कर रखा गया। परिसर में क्यारियां बनाईं गईं और गार्डन के सूखे पत्ते, घास और झाड़ियां हटाई गईं। पुलिसकर्मियों ने परिसर में बैठने की बेहतर व्यवस्था की, आगंतुकों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया और गार्डन में सौंदर्यीकरण का कार्य किया।