खाद ना मिलने से नाराज किसानों का चक्का जाम:अशोकनगर में 1 घंटे सड़क पर किया प्रदर्शन, कालाबाजारी के लगाए आरोप

Uncategorized

अशोकनगर के मुंगावली में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार की सुबह प्रदर्शन किया। सभी किसान स्टेशन रोड स्थित गोदाम के सामने सड़क पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने खाद की कालाबाजारी किए जाने के आरोप लगाए। किसानों का आरोप था कि रविवार शाम दो ट्रक खाद था, जबकि आज किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है। किसानों के सड़क पर बैठने की जानकारी लगने के बाद तहसीलदार दीपक यादव और थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से चर्चा की। लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें सभी किसान सड़क पर बैठे रहे। दोनों और वाहनों का आना-जाना बंद रहा। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद किसान मान गए और सड़क से हटे। कहा- एक दिन खाद मिल रहा, दो दिन नहीं दे रहे
सड़क पर बैठे किसानों ने बताया कि कुछ लोगों को शनिवार को टोकन नंबर दिया गया था, जो रात के समय से लाइन में लगे हुए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा। रात में आए खाद को ब्लैक में बेचने के आरोप लगाए। इस प्रकार से काफी देर तक प्रदर्शन चला। अंत में अधिकारियों ने किसान को समझाया तब जाकर सभी लोग माने।