सागर के बंडा थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी के एक अधिकारी को ठेकेदार के मनमर्जी के कार्यों को रोकना भारी पड़ गया। ठेकेदार ने रविवार सुबह अपने साथियों के साथ मिलकर अधिकारी को रास्ते में रोककर हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर गालीगलौज करते हुए लोहे के लीवर से मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। ठेकेदार व उसके साथियों का कहना था कि यदि उनके काम पर लगी रोक नहीं हटाई तो वह जान से मार देंगे। मामले में अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मोबाइल तोड़ा, जान से मारने की धमकी दी
पुलिस के अनुसार, बिजली वितरण केंद्र कंदवा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता (JE) इंद्रपाल सिंह कनौजिया ने थाने में लिखित शिकायत की। बताया कि वह सुबह 9.30 बजे अपने साथी रवि सोलंकी के साथ नौकरी पर जाने घर से निकले थे। रास्ते में ठेकेदार आदित्य श्रीवास्तव, भोले तिवारी और दीपक ठाकुर ने अचानक हमला कर दिया। तीनों ने मुझे पकड़ा और जान से मारने की नियत से लोहे के लीवर से मारपीट की। मारपीट में हाथ, पैर, कंधे, बाई आंख में गंभीर चोट आई हैं। मारपीट के दौरान मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। घायल इंद्रपाल ने बताया कि आरोपी ठेकेदारी से संबंधित प्रतिबंध प्रस्ताव वापस लेने का दबाव बना रहे थे। तीनों जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कह रहे थे कि वह रात में इससे भयानक मारपीट करने आए थे। लेकिन बच गए। आरोपियों ने प्रतिबंध आदेश वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आदित्य, भोले और दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।