भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात करीब 11 बजे अंधेरे में छापा मारकर जुआ खेलते चार बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में पुलिस ने 9 हजार रुपए से अधिक नकद और कई मोबाइल फोन जब्त किए। उमरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और फीरोज खान, विश्वजीत, आलोक यादव, और अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान आरोपियों से 9 हजार से अधिक नकद राशि और मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व नपं अध्यक्ष से मोबाइल पर हुआ था संपर्क
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि जुए के संचालन में आकोड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष का नाम सामने आया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ बातचीत के प्रमाण मिले। हालांकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि पूर्व अध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से इस जुए में शामिल थे या नहीं। विवेचना अधिकारी का कहना है कि आरोपियों और अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत से जुए के अड्डे को संरक्षण मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।