विदिशा में जन चेतना शिविर का आयोजन:पुलिस ने लोगो की किया जागरूक, साइबर फ्रॉड से बचाव के बताए तरीके

Uncategorized

विदिशा जिले में इन दिनों पुलिस महकमा जन चेतना शिविरों का आयोजन कर रहा है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर ये शिविर लोगों को नशा मुक्ति, सामाजिक सद्भाव, समानता, साइबर क्राइम, महिला और बाल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को अटारी खेजड़ा हाट बाजार में जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्यारसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा राय और उनकी टीम ने भाग लिया। शिविर में पुलिस ने नागरिकों को साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी और उन्हें इसके विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। पुलिस ने बताया कि साइबर ठग अक्सर बैंक डिटेल्स, एटीएम पासवर्ड, ओटीपी, अनजान लिंक, कॉल और क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। नागरिकों को इनसे बचने के लिए सतर्क रहने और इन जानकारियों को किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी गई। महिला और बाल सुरक्षा पर की गई चर्चा
इसके अलावा पुलिस ने बिना वैध कागजात के वाहन न खरीदने और ग्रामीण इलाकों में आने-जाने वाले अनजान व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। महिला और बाल सुरक्षा पर भी चर्चा की गई और उनके प्रति हो रही घटनाओं को रोकने के उपाय बताए गए। दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए
नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों पर भी जागरूकता दी गई। पुलिस ने बताया कि नशा समाज में अपराधों को बढ़ावा देता है। इससे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद नशे से दूर रहें और दूसरों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करें। शिविर में यातायात नियमों के पालन की भी अपील की गई और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए। इसके अलावा मोबाइल गेम्स के दुष्प्रभाव, बच्चों की सुरक्षा, आत्मरक्षा के उपाय और अन्य जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दी गई। ‘पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दें’
पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि अपराध की जानकारी मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।