इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। आईपीएल में सिलेक्ट होने के बाद दैनिक भास्कर ने वेंकटेश अय्यर से बातचीत की। उन्होंने पत्नी को लकी चार्म बताया तो भविष्य में आईपीएल टीम की कप्तानी की इच्छा भी जताई। पढ़िए, क्या बोले अय्यर… आपको पिछले साल के मुकाबले करीब ढाई गुना ज्यादा में खरीदा गया, कितनी बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
बहुत बड़ी उपलब्धि है। बहुत खुशी हो रही है कि केकेआर ने मुझ पर इतना भरोसा जताया। आईपीएल में आने के बाद प्राइस टैग मैटर नहीं करता। मैं टीम में वापस आया हूं तो कोशिश करूंगा कि टीम के लिए कंट्रीब्यूट करूं। तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए हैं, आप पर कितना दबाव रहेगा?
दबाव तो हमेशा रहता है। भले ही आप बीस लाख में बिके हों या बीस करोड़ में। उस दबाव को अब्सॉर्ब करके कितना अच्छा परफॉर्म करते हैं, यही मैटर करता है। रन और विकेट को लेकर कितना टारगेट रखना चाहेंगे?
मैं सिर्फ ये कोशिश कर रहा हूं कि टीम पर कितना इम्पैक्ट डाल सकूं। मैं रन और विकेट के लिए नहीं खेलता। मैं रन और विकेट के लिए नहीं टीम के प्रदर्शन पर फोकस करता हूं। मैं जितना ज्यादा टीम पर इम्पैक्ट डाल सकता हूं, यही मेरी कोशिश रहेगी। यदि भविष्य में आपको केकेआर की कप्तानी ऑफर होती है तो आपका क्या स्टैंड रहेगा?
कौन नहीं चाहेगा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना। यदि मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। आप अपने लिए किसे लकी मानते हैं?
पत्नी के आने के बाद लाइफ बहुत चेंज हुई है। मैं मेरी पत्नी को ही लकी चार्म मानता हूं। यह खबरें भी पढ़ें इंदौर के आवेश लखनऊ से खेलेंगे, आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए लगी बोली इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 16 मैचों में 19 विकट लिए थे। अभी राजकोट में है आवेश ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। पढ़ें पूरी खबर