कलेक्टर ने 11 अधिकारियों का वेतन रोका:उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

Uncategorized

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में लापरवाही मिलने पर 11 ग्राम उद्यानिकी विकास अधिकारियों और कर्मचारियों का नवंबर माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों के मुकाबले काम की प्रगति बहुत कम रही है। इन योजनाओं में तय लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम हितग्राही और आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए उचित कार्रवाई करें। इसके साथ ही दो अधिकारियों, राहुल पाटीदार (राजगढ़) और अजय राजपूत (सारंगपुर) को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया। इस कदम से कलेक्टर ने यह संदेश दिया कि प्रशासन अब लापरवाही को गंभीरता से लेगा और विभागीय कार्यों में सुधार के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।