निवाड़ी पुलिस ने की कांबिंग गश्त:37 से अधिक वारंट तामील, 4 आबकारी और एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

Uncategorized

निवाड़ी पुलिस ने 23 और 24 नवंबर की रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 37 से अधिक वारंट तामील कराए गए और 5 नए प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने इस अभियान की खुद मॉनिटरिंग की। पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त की। इसके अलावा, पुलिस ने 3 स्थायी वारंट और 34 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 37 वारंट तामील कराए। गश्त के दौरान 51 गुंडा बदमाशों और 36 निगरानी बदमाशों से उनके गतिविधियों और जीवन यापन के बारे में पूछताछ की गई। अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए 4 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने कहा, जिले में अपराधियों पर कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की गश्त आगे भी जारी रहेगी। हमारा उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है।