कलेक्टर अदिति गर्ग ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान स्वामित्व योजना में लापरवाही बरतनें वाले पटवारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक के दौरान सभी एसडीएम व कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, खाद को लेकर किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो। कालाबाजारी की शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई करें। नकली खाद और नकली बीज के संबंध में लगातार जांच करें। कितनी खाद की रैक आ रही है इसकी भी जानकारी रखें। साथ ही सोसाइटी और नगद विक्रय खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण करें। खाद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इन पटवारियों के वेतन रोके स्वामित्व योजना में बेहतर कार्य नहीं करने पर खिलचीपुरा, बड़वन, रिंडा, रठाना, भाटरवास, फतेहगढ़, दलौदा चौपाटी, अजीज खेड़ी, राजाखेड़ी, रेवास-देवड़ा के पटवारी के वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई बैठम में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने, उद्योग के लिए भूमि चयन के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम को दिए हैं। कलेक्टर ने साफ किया है कि भूमि आवंटन के मामले को लंबित रखने पर एसडीएम पर सीधी कार्रवाई होगी। वहीं, निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान 3.0 में जितने भी पुराने नामांतरण, बंटवारा, रिकार्ड सुधार, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिह्नांकन के प्रकरण निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का भी समय पर निराकरण करें। लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करें। पीएम किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसान के आधार लिंक के शेष बचे किसानों के जल्द लिंक करने, फार्मर आईडी बनाएं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर सीमांकन, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें।