सागर में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने शनिवार को सागर विधायक शैलेंद्र जैन से मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नर्सिंग की छात्राओं ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बैच में शासकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से चार वर्षीय पाठ्यक्रम बीएससी नर्सिंग में 30 छात्राओं को प्रवेश दिया गया था। उन सभी की परीक्षण अवधि वर्ष 2022-23 में पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। नियम अनुसार प्रवेश के समय अनुबंधन बांड लिया गया था। जिसमें परीक्षण पूर्ण होने के बाद नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त दी जाने की बात थी। लेकिन आज दिनांक तक नर्सिंग की छात्राओं को नियुक्ति नहीं दी गई है। छात्राओं ने विधायक जैन से नियुक्ति दिलाने की मांग की है। छात्राओं ने कहा कि बीएमसी मेडिकल कॉलेज में बॉन्ड स्टूडेंट पिछले दो साल से परेशान हो रही हैं। लेकिन अभी तक डीन के माध्यम से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने विधायक से कहा कि वे उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर सभी बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को नियुक्ति दिलाने का प्रयास करें। विधायक जैन ने विभागीय मंत्री से मामले में बात कर समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।