नातरा-झगड़े की मांग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार:11 लाख रुपए नहीं देने पर फसल बर्बाद की थी, भोजपुर पुलिस ने भिजवाया जेल

Uncategorized

राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में नातरा-झगड़े के नाम पर 11 लाख रुपए की मांग करने और फसल बर्बाद करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभीको जेल भेज दिया गया। भोजपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की। यह है मामला डोरियाखेड़ी निवासी एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके पति राधेश्याम, जेठ हेमराज और ससुर देवीलाल, सभी निवासी अचलपुरा, उसके माता-पिता से नातरा-झगड़े के लिए 11 लाख रुपए मांग रहे हैं। पैसे नहीं दिए तो तीनों ने उन्हें धमकी दी और आसपास के किसानों की फसल काटकर नुकसान पहुंचाया। ऐसे हुई गिरफ्तारी 22 नवंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी बाइक से खिलचीपुर की ओर जा रहे हैं। भोजपुर पुलिस टीम ने डोरियाखेड़ी जोड़ पर नाकाबंदी की और राधेश्याम, हेमराज और देवीलाल को रोका। पहचान के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।