उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। डी और ई श्रेणी के विद्यार्थी, बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक से पास हो इसके लिए क्लास का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य परवीन हुसैन ने बताया कि इस समय सभी सब्जेक्ट का कोर्स खत्म हो गया है। अब हॉफ ईयरली एग्जाम की तैयारी की जा रही है। टीचर्स अब परीक्षा पर फोकस कर रहे हैं। इसे लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डी और ई श्रेणी के बच्चों को पढ़ानें के लिए रेमेडियल क्लासेस सुबह 10 बजे और शाम 5.30 बजे तक लगाई जा रही है। खासकर 12वीं में इंग्लिश और कक्षा 10वीं में इंग्लिश, मैथ्स पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे हैं।