फिर हुई ‘महाकाल’ के भक्तों से ठगी:फर्जी वेब साइट मामला; रूम बुकिंग के नाम पर मुंबई के भक्त से कराया ऑनलाइन पेमेंट

Uncategorized

उज्जैन में महाकाल मंदिर की सूर्य नारायण व्यास धर्मशाला के नाम पर एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ ठगी की वारदात सामने आई हैं। इस बार मुंबई के भक्तों से 3100 रुपए रूम बुक करवाने के नाम पर डलवाए गए। पीड़ित मुंबई निवासी राजीव जुवेकर ने बताया कि 11 नवम्बर को वेब साइट www.surayanrayanvyasdhamsla.in पर देखकर मोबाइल नंबर 8349780582 पर संपर्क किया। सामने वाले कॉलर ने अपना नाम विनोद बताया। उससे हमने दो दिन 21 और 22 नवंबर के लिए धर्मशाला में कमरा देने की बात कही। उन्होंने 1500-1500 के साथ 100 रुपए ऑनलाइन मोबाइल नंबर पर पेमेंट करवा लिया। कमरा बुक होने का कंफर्मेशन दे दिया। 21 नवम्बर को जब हम उज्जैन में पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला पहुंचे तो पता चला की, हमारे नाम से कोई रूम बुक नहीं है। धर्मशाला की कोई वेबसाइट नहीं है और ना ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा। इसके बाद हमने महाकाल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इससे पहले महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं को भी ठगा बता दें महाकाल मंदिर की धर्मशाला ‘पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला’ के नाम पर ठगी करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 5 नवंबर को महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ भी ठगी की वारदात हुई थी। उन्होंने गूगल पर सर्च कर धर्मशाला का नंबर देखा तो 8349780582 नम्बर मिला। जिसके बाद तीन महिला श्रद्धालुओं के लिए 5 नवंबर को बुकिंग करते हुए 6 हजार रुपए ट्रांसफर किये थे। 8 नवंबर को धर्मशाला पहुंचे तो कोई बुकिंग नहीं थी। इन महिलाओं को स्टेशन पर ही रात काटना पड़ी थी, इसे दैनिक भास्कर ने ”रुपए भेजो,महाकाल मंदिर का होटल रूम बुक हो जाएगा’ :फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी; महाराष्ट्र की महिलाओं को स्टेशन पर काटनी पड़ी रात’ खबर से इस पूरे रेकेट को उजागर किया था। ये खबर भी पढ़े…. ‘रुपए भेजो,महाकाल मंदिर का होटल रूम बुक हो जाएगा’:फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी; महाराष्ट्र की महिलाओं को स्टेशन पर काटनी पड़ी रात