खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम:निवाड़ी अनुविभागीय अधिकारी पहुंचे खाद गोदाम, लोगों को दी समझाइश

Uncategorized

निवाड़ी जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। इसी को लेकर शुक्रवार को फिर से आक्रोशित किसानों ने निवाड़ी में दोपहर सड़क पर जाम लगाया। उन्होंने खाद का वितरण सोसाइटी से किए जाने की मांग की है। जाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल और तहसीलदार शुभम मिश्रा खाद गोदाम पर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की समस्या को सुना। जिसके बाद खाद वितरण की व्यवस्था ठीक किए जाने का आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया। दरअसल, जिले में दो दिन पहले ही डीएपी खाद की रैक पहुंची है। जिसकी सूचना मिलने पर पिछले दो दिनों से खाद गोदाम पर किसानों की भीड़ लग रही है। इसके चलते एक दिन पहले ही कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने भी खाद गोदाम पर पहुंचकर खाद वितरण की व्यवस्था बनाई। सड़क पर जाम की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी अनुराग निगवाल स्टेशन रोड पर स्थित खाद गोदाम पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें बताया कि रात के अंधेरे में गोदाम प्रभारी की ओर निजी विक्रेताओं को खाद की बोरियां दी जा रही है। वे खाद ब्लैक में बेच रहे हैं, जबकि हम लोग पिछले कई दिनों से अपनी पर्ची लेकर खाद गोदाम पर आ रहे हैं, लेकिन हमें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। किसानों ने मांग करते हुए बताया कि खाद वितरण की व्यवस्था ग्राम पंचायत में सोसाइटी से की जाए ताकि हम सभी किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके। अनुविभागीय अधिकारी निगवाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि खाद की अगली रैक आने पर सोसाइटियों से ही खाद वितरण की व्यवस्था बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी के किसानों को समझाइश और आश्वासन देने के बाद किसानों ने जाम खोला।