राजगढ़ में दो बीईई और तीन एएनएम निलंबित:राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

Uncategorized

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और लक्ष्यों को पूरा न करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में पदस्थ दो बीईई और तीन एएनएम को निलंबित कर दिया।​​​​​​ पचोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीईई उषा शर्मा और खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीईई भावना मेवाड़े को सौंपे गए कार्य समय पर पूरा न करने पर निलंबित किया गया है। जीरापुर के पोलखेड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम कृष्णा गोवर, खिलचीपुर के सेमलापुरा उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सुनीता मेवाड़े और नरसिंहगढ़ के ढाबला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम जानकी रूहेला को गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन अवधि के दौरान कर्मचारियों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।