भोपाल में हाउसिंग के अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार भी नगर निगम और हितग्राहियों के बीच बैठक हुई। निगम अफसरों ने 12 नंबर के तीनों एमआईजी ब्लॉक दिसंबर तक हैंडओवर करने की बात कही। वहीं प्रोजेक्ट को अगले साल मई तक पूरा करने का वादा किया।
सोमवार को निगम ऑफिस में हंगामे के बाद तय किया गया था कि गंगानगर, बाग मुगलिया और 12 नंबर प्रोजेक्ट की अलग-अलग बैठक मौके पर जाकर होगी। शुक्रवार को 12 नंबर स्टॉप प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की गई। इनमें कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव, इंजीनियरों के साथ जिन लोगों ने मकान खरीदे हैं, उनके बीच चर्चा की गई। इस दौरान प्रोजेक्ट को हैंड ओवर करने की रूपरेखा बनाई। जिसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर रवि गोयल ने बताया कि तीनों MIG ब्लॉकों को दिसंबर 2024 हितग्राहियों को हैंडओवर कर दिया जाएगा। ऐसे हैंडओवर होंगे घर बिजली का काम होगा पूरा
निगम के कार्यपालन यंत्री आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 15 दिसंबर तक विद्युत सब स्टेशन एवं बिजली लाइन चालू हो जाएगी। 15 दिसंबर के बाद प्रोजेक्ट में बिजली चालू कर दी जाएगी। इसके बाद लिफ्ट की टेस्टिंग हो जाएगी। फिर सभी हितग्राही कनेक्शन ले सकते हैं। सवालों से बचते नजर आए कमिश्नर
शुक्रवार को 12 नंबर पर हुई बैठक में जब हितग्राहियों ने कमिश्नर यादव से पूछा कि अगर यह डेट पर भी पजेशन नहीं दे पाए तो क्या? इस बात का कमिश्नर ने जवाब नहीं दिया। इससे पहले भी निगम की तरफ से अलग-अलग मौकों पर पजेशन की डेट दी जा चुकी हैं। जिसमें से एक भी कमिटमेंट निगम ने पूरा नहीं किया हैं। मांगों को स्वीकार किया
प्रोजेक्ट पर बुकिंग करने वाले कई हितग्राहियों ने कहा कि दोनों टॉयलेट वेस्टर्न दिए गए हैं। जबकि एक इंडियन और दूसरा वेस्टर्न टॉयलेट होना चाहिए। जिस पर निगम इंजीनियरों ने कहा कि जहां पर काम पूरा हो गया है, वहां संभव नहीं है लेकिन जहां काम अधूरा हैं, वहां करवा दिया जाएगा।