शाजापुर में शुक्रवार को नगरपालिका अमले ने शहरी हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शहरी हाईवे के दोनों ओर 100 से ज्यादा अस्थाई दुकानें और ठेले लगे हुए हैं, नगरपालिका ने यातायात में बाधित अतिक्रमण को हटाया। व्यापारी ठेले और अस्थाई गुमटियां लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। पूरा शहरी हाईवे अतिक्रमण की चपेट में है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो दुर्घटना हो रही है। नगरपालिका सीएमओ डॉ मधु सक्सेना ने बताया कि शहरी हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। यातायात में जो बाधक बन रहे हैं उन्हें अपने ठेले और गुमटी पीछे हटाने को कहा गया। इसके अलावा जिन्होंने अभी अतिक्रमण करके अपना व्यवसाय प्रारंभ किया है, उन्हें हटाया जा रहा है। यातायात बाधित न हो इसलिए यह कार्रवाई की गई।