श्री राम विवाह महोत्सव 2024 की तैयारियों के अंतर्गत, निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रथम निमंत्रण-पत्र श्री रामराजा सरकार को अर्पित किया। इसके साथ ही बुंदेली परंपरा के अनुसार फूलबाग स्थित लाला हरदौल और पाताली हनुमान मंदिर में भी निमंत्रण-पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर जिले की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। महोत्सव की तैयारी में प्रशासन और स्थानीय लोग जुटे निवाड़ी कलेक्टर ने महोत्सव की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर और जिले की परंपराओं का प्रतीक बताया। साथ ही, उन्होंने सभी जिलेवासियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की। परंपराओं के अनुसार, पातालकोट हनुमान मंदिर में पीले चावल अर्पित कर निमंत्रण-पत्र सौंपा गया। श्री राम विवाह महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस महोत्सव के माध्यम से जिले के लोगों को एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का अवसर मिलेगा।