कॉलेज में खेल मैदान, पीने का पानी भी नहीं:ऐसी कई समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे छात्र-छात्राएं

Uncategorized

डिंडौरी में बुधवार को मेहदवानी कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते कलेक्टर परिसर पहुंचे और समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। छात्र घनश्याम मरकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले कॉलेज का नाम राजा रघुनाथ शाह और शंकर शाह रखने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक नाम नहीं बदला गया। कॉलेज में खेल मैदान नहीं है। यहां तक कि पीने के लिए शुद्ध पानी तक नहीं मिल पाता। मुख्य मार्ग से कॉलेज तक सड़क कच्ची है, जिससे बारिश के समय छात्र-छात्राओं को कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ता है। कॉलेज में विषयवार प्रोफेसर के पद खाली पड़े हुए हैं। मजबूरन ग्रामीण क्षेत्रों से कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राएं सेल्फ स्टडी करते हैं। इससे पहले भी कलेक्टर के नाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक पहल जिला प्रशासन ने नहीं की। लिहाजा आज फिर शिकायत करने के लिए आए हैं। ज्ञापन सौंपते समय खुमान शाह मरावी, सजन सिंह, संजू कुमरे सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।